शोभित विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन

मेरठ - शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई । मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनको बड़े ही विनम्र भाव से गुरु के महत्व के बारे में बताते हुए कहां की जो भी हमें  सीख दे वह हमारे गुरु है। माता , पिता , हमारे मित्र हम जिन से भी कुछ सिख सके वह हमारे गुरु है। विश्वविद्यालय के छात्र  छात्राओं के द्वारा शिक्षा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक रंगरंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें नाट्य प्रस्तुति, गायन, कविता , पाठ , भाषण आदि के द्वारा छात्र छात्राओं ने गुरु के प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में अंशिका जैन , अक्षया, दिव्यांशी नारंग , प्रियांशु गुप्ता , दिव्यम रस्तोगी , महेश कुशवाहा , प्रवीन मौर्य , सरगम तिवारी , ज़ोया रोहैल , सिद्धार्थ , श्रुति , शिवानी , गौरव और सूरज ने हिस्सा लिया । विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित शिक्षकगण ने वहां उपस्थित सभी छात्रों को अपने अलग अलग अंदाज में आशीर्वाद दिया एवं भविष्य में विश्व मानस पटल पर अपना नाम अंकित करें ऐसा आशीर्वचन  देते हुए अपना भाव प्रकट किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts