एसबीआई कार्ड ने लॉन्च किया अपनी तरह का पहला कैशबैक एसबीआई कार्ड
मेरठ। भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को अपनी तरह के पहले और भारत के सबसे व्यापक कैशबैक क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड के लॉन्च घोष किया। कैशबैक एसबीआई कार्ड उद्योग जगत का पहला ऐसा कार्ड है, जिसे खासतौर पर कैशबैक को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इस कार्ड को किसी भी ऑनलाइन खर्च के लिए इस्तेमाल करने पर कार्डधारक 5 फीसदी कैशबैक पा सकेंगे, जिसमें मर्चेन्ट से सम्बन्धित किसी तरह के प्रतिबंध नहीं होंगे।लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए रामा मोहन राव अमारा, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड, ने बताया कि कैशबैक एसबीआई कार्ड हमारे कोर कार्ड पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाएगा। इस नए प्रोडक्ट के माध्यम से हम उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करना चाहते हैं। अपने अध्ययनों के तहत हमने ऑनलाईन शॉपिंग एवं कैशबैक की तरफ़ कार्डधारकों के रूझानों को समझने का प्रयास किया। इसी के मद्देनज़र हम कैशबैक एसबीआई कार्ड लेकर आए हैं, जो हर बारए हर स्थान पर हर खरीद के साथ कैशबैक के फायदे देकर उपभोक्ताओं को सही मायनों में सशक्त बनाता है।


No comments:
Post a Comment