आकाश बायजूस ने लड़कियों के सशक्तीकरण और समावेशन के लिए लॉन्च किया  एजुकेशन फॉर ऑल

 कक्षा सात से कक्षा 12तक की 2 हजार लडकियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी
मेरठ । भारत सरकार की आज़ादी का अमृत महोत्सव, पहल के मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने एजुकेशन फॉर ऑल के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्राओं के सशक्तीकरण एवं समावेशन के लिए बड़ी पहल का एलान किया है। इसके तहत वंचित परिवारों के 7वीं से 12वीं कक्षा के करीब 2000 छात्रों, विशेष रूप से लड़कियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
एजुकेशन फॉर ऑल  पहल को लेकर आकाश बायजूस के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा सोमवार को गढ रोड इंस्टीटयूट में कहा  इस इंडस्ट्री में इतने समय से कार्य करते हुए हमने अनुभव किया कि हमारे देश में लगातार मेडिकल एवं इंजीनियरिंग को लेकर महत्वाकांक्षा बढ़ रही है। हमारे युवा इन दोनों क्षेत्रों में स्वयं के विकास एवं सामाजिक योगदान को लेकर मौजूद संभावनाओं और अवसरों को समझ रहे हैं। हालांकि ऐसे लाखों छात्र हैं जिनके लिए निजी कोचिंग संस्थानों में जाना संभव नहीं होता है, जबकि ऐसी कोचिंग प्रवेश परीक्षा पास करने की उनकी संभावना को बढ़ा सकती है। लड़कियों के मामले में मुश्किल और भी बढ़ जाती है, क्योंकि बहुत से परिवार लड़कियों की शिक्षा पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। इस कारण से वंचित समुदाय के छात्रों, विशेष रूप से लड़कियों के लिए मौके और भी कम हो जाते हैं। एजुकेशन फॉर ऑलश्   के माध्यम से हम ऐसे छात्रों के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज की कोचिंग के अवसर को बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।
 प्रोजेक्ट के तहत चयनित छात्र आकाश बायजूस के नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम . 2022 ;एएनटीएचई 2022 में हिस्सा लेंगे। यह संस्थान की फ्लैगशिप स्कॉलरशिप परीक्षा है, जो देशभर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 5 से 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। टॉप 2,000 छात्रों को नीट एवं आईआईटी,जेईई के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय कोचिंग प्रोग्राम में शुमार आकाश बायजूस की निशुल्क कोचिंग का मौका मिलेगा।
01
भारत में 48 साल बाद होगा डेयरी सेक्टर का विश्व महाकुंभ
मेरठ । भारत में 48 साल बाद दुग्ध क्षेत्र में काम करने वाली डेयरी उद्योग का विश्व महाकुंभ 12 से 15 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में आयोजित होगा। इस आईडीएफ श्वर्ल्ड डेयरी सम्मिट.2022 में दुनिया भर के डेयरी उद्योग क्षेत्र से जुड़ी हुई हस्तियां और विशेषज्ञ शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विश्व डेयरी महाकुंभ का मुख्य संयोजक कंपनी मदर डेयरी है, जबकि अमूल और नंदिनी डेयरी प्रमुख प्रायोजक हैं।इस समिट में 40 देशों की कंपनियां और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगेए जिसकी मेजबानी 48 साल बाद एक बार फिर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड यानी एनडीडीबी के माध्यम से भारत करने जा रहा है। इस कार्य में एनडीडीबी और उसकी सहायक कंपनियां मदर डेयरी तथा एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। भारत ने आखिरी बार 1974 में अंतरराष्ट्रीय डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी। इस समिट में वैज्ञानिक तकनीकी व्यावसायिक और मार्केटिंग के सत्र भी शामिल होंगे। ज्ञात हो कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। इस उपलब्धि पर डेयरी उद्योग को नाज हैए जो लाखों.करोड़ों छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के माध्यम से लगातार हासिल की गई है। दरअसल डेयरी इनके लिए आजीविका का एक मुख्य स्रोत है।
स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात के समर्थक हैं कि कृषि और किसान की आय किस प्रकार दुगनी हो। उनके अपेक्षित विकास को लेकर हर स्तर पर कार्य करने पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री का जो किसानों के दोगुनी आय का विजन है उसमें डेयरी उद्योग भी प्रमुख भूमिका निभाने में सक्षम है। खास बात यह कि इस डेयरी महाकुंभ में देश की आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण पर भी हमें बेहतरीन मार्गदर्शन मिलने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts