करण क्रिकेट अकादमी रेड ने 94 रनों से अपना पहला मैच जीता
मेरठ। करण पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे 16 अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में करन क्रिकेट एकेडमी ने पहली मैच जीत की शानदार शुरुआत की। सोमवार खेले गए जूनियर टीमों के बीच मैच में टॉस कारण क्रिकेट अकादमी रेड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 133 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई।नकुल ने 32 युवराज ने 21 रन बनाए। ऋतुराज, जय ने 2-2 व अभिषेक ने तीन ,अर्पित को एक विकेट लिया। करण पब्लिक स्कूल ब्लू 12.3 ओवर में 103 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। वंश ने 25 रन व यश ने 31 रन बनाएं आकाश यादव ने तीन नकुल व मनीष को दो व नकुल और भानु को एक-एक विकेट मिला मुख्य अतिथि रजनीश कौशल ने परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर अतहर अली ,सुशील त्यागी ,गोल्डी वर्मा, अरमान अंसारी, असद अंसारी, आशु मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment