देवबंद-रुड़की नयी रेल लाईन के लिए चार गांवों का अधिग्रहण, 28 करोड़ मुआवजा दिया 


नयी दिल्ली, - उत्तराखंड के रुड़की और देवबंद के बीच नयी रेल लाइन बिछाने के लिए चार गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी को बताया कि उनकी सरकार के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने इन चारों गावों की भूमि के मुआवजे के लिए 28 करोङ 31 लाख रुपये मंजूर किये हैं। श्री धामी ने इसके लिए रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस परियोजना के लिए रेल मंत्रालय ने देवबंद-रूड़की के बीच बन रहे नये रेल मार्ग के लिए हरिद्वार जिले के चार गांवों की जमीन अधिग्रहीत की है और इन चारों गांवों में भूमि के स्वामियों के लिए मुआवजे की राशि 28.31 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है।

श्री वैष्णव ने श्री धामी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी और कहा कि पहले उनके पत्र और फिर 06 अगस्त 2022 को रेल मंत्री से हुई चर्चा के दौरान इसका अनुरोध किया था। धनराशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts