श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़ा के पांचवे दिन यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्य 5 लैंगिक समानता पर कार्यक्रम का आयोजन


Meerut -शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने श्री जेपी माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत चलाए जा रहे श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़ा के तहत यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्य 5 जो कि लैंगिक समानता पर आधारित है कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम की शुरुआत विधि विभाग द्वारा प्रभात फेरी निकालकर की गई जिसमें छात्र छात्राओं ने आसपास के लोगों को लैंगिक समानता के विषय पर जागरूक किया छात्रों ने इस अवसर पर लैंगिक समानता से संबंधित स्लोगन एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन करके समस्त जनों को लैंगिक समानता के विषय पर जागरूक किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के चाणक्य उपवन चाय पर चर्चा आयोजित की गई जहां विश्वविद्यालय की समस्त अध्यापक गणों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी प्रस्तुत की

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लैंगिक समानता एवं असमानताओं के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम के इसी श्रंखला में एक व्याख्यान एवं डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता देवी पीसीएस एसीएम प्रथम, जिला प्रशासन मेरठ रही कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में विधि विभाग के निदेशक डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने समस्त अतिथि गणों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा से समस्त उपस्थित जनों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर  जी पी माथुर ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक कर रहा है जिसमें विश्वविद्यालय ने यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्य को प्रतिदिन एक लक्ष्य एक थीम के रूप में आयोजित कर रहा है इस श्रंखला में आज विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने सतत विकास लक्ष्य 5 जोकि लैंगिक समानता पर आधारित है का आयोजन किया है उन्होंने बताया उन्होंने बताया कि यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्य 2015 में निर्धारित किए गए तथा जिन को 2030 तक प्राप्त करना है उन्होंने लैंगिक समानता से संबंधित बोलते हुए कहा कि भारत वह देश है जिसने यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्यों से पहले प्रभावी रूप से कानून बनाकर लैंगिक असमानताओं को दूर करने का एक मजबूत मेकैनिज्म पूरे विश्व के सामने पेश किया है उन्होंने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में संविधान के लागू होने के समय से ही लैंगिक असमानता ओं को एक अपराध के रूप में माना गया तथा संविधान के प्रस्तावना मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य एवं राज्य के नीति निदेशक तत्व मैं लैंगिक समानता का प्रावधान किया गया है.

कार्यक्रम की श्रंखला में विधि विभाग के छात्रों ने लैंगिक समानता से संबंधित एक लघु नाटिका का मंचन कर लोगों को संविधान में दिए गए लैंगिक समानता के अधिकार से रूबरू कराया कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की शोभित विश्वविद्यालय छात्राओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्वप्न को साकार करने हेतु विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में विशेष रुप से छात्राओं को ट्यूशन फीस में 20% की स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है जोकि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक बड़ा सराहनीय कदम है उन्होंने विधि विभाग को लैंगिक समानता पर इस आयोजन के लिए बधाई दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अमर प्रकाश गर्ग ने अपने अध्यक्षीय भाषण में के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हम अपने घरों से लैंगिक भेदभाव को खत्म करने का प्रयास करेंगे तो एक दिन हम संपूर्ण विश्व से लैंगिक असमानता को जड़ से मिटाने में कामयाब होंगे उन्होंने कहा लैंगिक असमानता की शुरुआत हम अपने घर से करते हैं जब हम बेटा और बेटी दोनों को एक दृष्टि से देखेंगे और उन में कभी भेदभाव नहीं करेंगे तभी लैंगिक असमानता को मूल रूप से खत्म करने में हम सफल होंगे उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की वैज्ञानिक रूप से महिलाएं पुरुषों से अधिक प्रबल है कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका अपूर्व मिश्रा ने किया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिंह ने समस्त अतिथि गणों एवं आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं मोमेंटो प्रस्तुत किया विश्वविद्यालय के कुलसचिव  रमन शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विधि विभाग को इस तरह के सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने हेतु बधाई का पात्र बतायाउन्होंने विधि विभाग को सफल आयोजन हेतु बधाई का पात्र बताया विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता डॉ अभिषेक डबास ने बताया की विश्वविद्यालय आगामी 2 अक्टूबर तक यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसकी श्रंखला में कल लक्ष्य नंबर 7 जोकि स्वच्छ पानी एवं स्वच्छता से संबंधित है पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर समस्त समस्त संकायओ के संकायअध्यक्ष, विभागाध्यक्ष समस्त विभागों के अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे लघु नाटिका का मंचन छात्र मंडली द्वारा किया गया जिसमें सुबोध कुमार प्रेरणा गर्ग कनिष्का त्यागी ज्योति अलीना मिनी सोहम पांचाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts