समावेशन इनोवेशन और प्रभाव की नई ऊंचाइयों पर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2022 पहुंचा 


नोएडा. फ्लिपकार्ट के सालाना प्रमुख आयोजन द बिग बिलियन डेज़ का नवां संस्करण समावेशन इनोवेशन और इंपैक्ट यानी प्रभाव की नई ऊंचाइयों तक पहुंच गया है. जिससे लाखों भारतीय ग्राहकों और लाखों ब्रैंड्स, छोटे विक्रेताओं, कारीगरों, किराना मालिकों और रोज़गार चाहने वाले लोगों को त्योहारों की खुशियां मिली हैं. मंजरी सिंघल (सीनियर डायरेक्टर कस्टमर, ग्रोथ एंड इवेंट्स, फ्लिपकार्ट) ने कहा, बीते वर्षों के दौरान त्योहारों के समय में होने वाली खरीदारी में काफी बदलाव हुए हैं. ऐसे में टीबीबीडी ने ग्राहकों को पहुंच के लिहाज से आसान, किफायती और सुविधाजनक अनुभव सभी क्षेत्रों और सामाजिक-आर्थिक तबके के ग्राहकों को उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही उद्यमियों और ऑफलाइन कारोबारों को कारोबारी वृद्धि और आधुनिकीकरण के लिए ई-कॉमर्स अपनाने के फायदों को समझने का अवसर भी मिला है. विभिन्न शहरों के ग्राहकों को खुशी देने वाला सरप्राइज़ भी मिला। ग्राहकों ने त्योहारों के इस सीज़न में खरीदारी की, ऐसे में कई फ्लिपकार्ट लीडर्स ने उनके घर जाकर डिलिवरी की। 


मंजरी सिंघल (सीनियर डायरेक्टर कस्टमर, ग्रोथ एंड इवेंट्स, फ्लिपकार्ट) ने कहा, बिग बिलियन डेज़ उन सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. जिनमें ईकोसिस्टम से सारे पार्टनर्स हिस्सा लेते हैं. इस वर्ष का आयोजन कई मायनों में खास है. हमारे विक्रेता और पार्टनर ईकोसिस्टम की बढ़ती ताकत ग्राहकों को बेहतर समावेशन और किफायत उपलब्ध कराने वाले इनोवेशन, कारोबारी अवसरों और रोजगार सृजन के लिहाज़ से स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं पर हमारी वजह से पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव और हमारे परिचालन को स्थायी बनाने में हमारे प्रयासों की सफलता। हम भविष्य में भी अपने सभी साझेदारों को लाभ पहुंचाने के नए तरीके तलाशना जारी रखेंगे. जिसके मूल आधार समावेशन, किफायत, इनोवेशन और इंपैक्ट जैसे हमारे मूल्य हैं। शुरुआती रुझान और सबसे ज़्यादा बिकने वाले उत्पाद फ्लिपकार्ट पर मौजूद विक्रेता और ब्रैंड ग्राहकों को टीबीबीडी के दौरान सबसे अच्छे और व्यापक रेंज के उत्पाद उपलब्ध करा सकते हैं। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि त्योहारों के दौरान खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भावनाएं बहुत ही सकारात्मक हैं। खास तौर पर मोबाइल, बड़े एप्लायंस, फैशन, फर्नीचर और होम एप्लायंस जैसी कैटेगरी में खरीदार सबसे ज़्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।


टीबीबीडी 2022 के दौरान ऐप पर एकसाथ इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या सर्वाेच्च स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान हर सेकेंड 16 लाख उपयोगकर्ताओं ने ऐप का इस्तेमाल किया। टीबीबीडी 2022 के दौरान अर्ली ऐक्सेस का इस्तेमाल करने वाले फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों की संख्या में पिछले वर्ष के मुकाबले काफी बढ़ी है। इनमें से ज़्यादातर ग्राहक टियर-2 और इससे छोटे शहरों के हैं जिससे ई-कॉमर्स के विस्तार और पूरे देश में फ्लिपकार्ट की बढ़ती पहुंच और लोकप्रियता का पता चलता है। लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस जैसी कैटेगरी में सबसे ज़्यादा मांग देखने को मिल रही है क्योंकि ग्राहकों ने महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम ऑनलाइन खरीदने को लेकर उत्साह दिखाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts