बच्चों के यौन शोषण का मामला

सीबीआई ने 19 राज्यों के 56 ठिकानों पर मारा छापा
नई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शनिवार को देशभर में 56 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। ऑपरेशन मेघ चक्र के तहत की गई इस कार्रवाई में सीबीआई ने देश के 19 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया, यह कार्रवाई बाल यौन शोषण सामग्री के ऑनलाइन प्रसार के दो मामलों में की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी इंटरपोल सिंगापुर से मिले इनपुट और पिछले साल के ऑपरेशन कार्बन के दौरान प्राप्त खुफिया जानकारी पर आधारित थी। इस पूरे ऑपरेशन को सीबीआई ने क्लाउड स्टोरेज सुविधाओं पर टारगेट किया था। जिसका उपयोग पेडलर्स द्वारा नाबालिगों के साथ अवैध यौन गतिविधियों के ऑडियो और वीडियो प्रसारित करने के लिए किया जाता है।
अप्रैल में इंटरपोल में शामिल हुई थी सीबीआई
सीबीआई अप्रैल में इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण रोधी डेटाबेस का हिस्सा बनी थी। अत्याधुनिक एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आरोपियों की पहचान जल्द हो सकेगी। जांच एजेंसी 67 देशों की एजेंसियों के एक चुनिंदा समूह में है, जो डेटाबेस से जुड़ी हैं।
इंटरपोल के पास 27 लाख से अधिक तस्वीरों-वीडियो वाला डेटाबेस
इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार, औसतन 27 लाख से अधिक तस्वीरों और वीडियो वाला डेटाबेस दुनियाभर में हर दिन सात पीड़ितों की पहचान करने में मदद करता है। इसमें 27,000 से अधिक पीडि़तों और 12,000 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है। यह सॉफ्टवेयर न केवल विभिन्न जांच अधिकारियों के बीच जानकारी साझा करने में मदद करता है, बल्कि समय भी बचाता है।
ऑपरेशन कार्बन के तहत 51 इंटरनेट मीडिया ग्रुप का हुआ था पर्दाफाश
सीबीआई ने पिछले वर्ष बाल शोषण में शामिल लोगों और सीएसएएम के वितरकों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया था, जो पेटीएम के माध्यम से प्राप्त भुगतान के साथ 60 वीडियो के लिए सिर्फ 10 रुपये में इंटरनेट मीडिया पर अवैध सामग्री बेच रहे थे। ऑपरेशन कार्बन कोड नाम से एजेंसी ने 51 इंटरनेट मीडिया ग्रुप का पर्दाफाश किया था, जिसमें 5700 आरोपी शामिल थे। इनके पास पांच लाख इंटरनेट मीडिया संदेश और 10 लाख संदिग्ध सीएसएएम वीडियो संदेश मिले थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts