आयुष्मान पखवाड़ा कल (15 सितंबर) से

अभियान चलाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्डफेस आइडेंटीफिकेशन पर रहेगा फोकस

-          23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के चार साल पूरे होने पर स्वास्थ्यकर्मी होंगे सम्मानित

 

हापुड़, 13 सितंबर, 2022। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) शुरू हुए 23 सितंबर को चार साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर शासन की ओर से आयुष्मान पखवाड़ा मनाने का का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - आयुष्मान पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई ह‌ैं। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना में विशेष योगदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित किए जाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. केपी सिंह ने बताया आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक ला‌भार्थी योजना के बारे में जाने और इसका लाभ उठाएं। इसके साथ ही पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। लाभार्थी सरकारी चिकित्सालयों के अलावा योजना से आबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी उपचार करा सकते हैं। मुफ्त उपचार प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है। आयुष्मान कार्ड सभी जन सुविधा केंद्रों पर निशुल्क बनाया जाता है।

डा. केपी सिंह ने बताया- आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान चेहरा सत्यापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में 10 और 11 सितंबर को चेहरा सत्यापन के जरिए कार्ड बनवाकर ट्रायल भी हो चुका है। जनपद हापुड़ में फेस आईडेंटिफिकेशन एप से 10 और 11 सितंबर को 240 लाभार्थियों का चेहरा सत्यापित किया गयाजबकि 117 ऐसे लाभार्थी परिवारों को कम से एक आयुष्मान कार्ड के साथ सत्यापित किया गया। दो दिवसीय यह ट्रायल सूबे के सभी जनपदों में चलाया गया था।

एसीएमओ डा. सिंह ने बताया - चेहरा सत्यापन करते हुए आशा कार्यकर्ता भी आयुष्मान कार्ड बना रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बीसीपीएम ट्रेनिंग दे चुके हैं लेकिन फिर भी यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) उनकी मदद करेंगे। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा -निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

----

केवल पंजीकृत मोबाइल से बन सकेंगे आयुष्मान कार्ड

एसीएमओ डा. केपी सिंह ने बताया- स्टेट हेल्थ अथॉरिटी की ओर से नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को आशा कार्यकर्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर भेज दिए गए हैं। केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही पीएमजेएवाई के एप डाउनलोड कर आधार कार्ड और चेहरा स्कैन कर आयुष्मान कार्ड बनाएं जा सकेंगे। कुछ आशा कार्यकर्ताओं के नंबर पंजीकृत नहीं हैंउनके नंबर स्टेट हेल्थ अथॉरिटी को भेजकर पंजीकृत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शत-प्रतिशत आशा कार्यकर्ता आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकृत हो सकें। जिले में करीब साढे सात सौ आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं और यह सभी घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगी। 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts