निजी चिकित्सालय समय से भेजें रिपोर्ट तो बेहतर होगी जनपद की रैंकिंग : सीएमओ
निजी चिकित्सालयों को सहयोग प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर
मुज़फ्फरनगर, 30 अगस्त 2022 : मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं जनपद के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण की सेवाओं की रिपोर्ट समय पर प्रदान कराने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधन व पीएसआई इंडिया के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एस फौजदार ने निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से आए चिकित्सकों, प्रबन्धकों व अन्य कर्मियों से कहा- वह हर माह की 21 से 25 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों के नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म व मृत्यु रिपोर्ट आदि की नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। यह रिपोर्ट संकलित कर भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) और रिप्रोडेक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) पर अंकित की जाती है, जिससे जनपद सहित अन्य जनपदों की रैंकिंग निर्धारित होती है। वर्तमान में जनपद के करीब 54 निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थान पंजीकृत हैं, लेकिन बहुत कम निजी चिकित्सालयों द्वारा रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने कहा यदि जनपद के सभी निजी चिकित्सालय समय पर अपनी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे तो जनपद की रैंकिंग प्रदेश स्तर पर बढ़ेगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. प्रशांत ने कहा- सरकारी चिकित्सालयों सहित समस्त निजी चिकित्सालयों को सहयोग प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर है। निजी चिकित्सालयों की ओर से जितना बेहतर सहयोग मिलेगा, उतना बेहतर परिणाम व सेवाएँ जन मानस को मिल सकेंगी।
फेडरेशन ऑफ ऑबस्ट्रेक्टिव एंड गायनोकोलॉजिस्ट सोसाइटीज ऑफ इंडिया (फोगसी) की प्रेसिडेंट डा. मन्जू ने समस्त निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से अपील की वह स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें। यदि डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो डाटा मैनेजर सहित प्रत्येक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ।
इस अवसर पर प्राइवेट नर्सिंग होम, अस्पताल, स्वास्थ्यकर्मियों सहित पीएसआई इंडिया से कोमल घई व यूपीटीएसयू से खालिद हुसैन, प्रबंधक, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डा इफ्तिखार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान जिला एचएमआईएस पोर्टल ऑपरेटर साजिद ने एचएमआईएस रिपोर्टिंग फार्मेट के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा- यह भारत सरकार का महत्वपूर्ण पोर्टल है। इसमें पारदर्शिता के साथ सही जानकारी भी है। उन्होंने कहा- रिपोर्टिंग में गलती से बचने के लिए फार्मेट में कुछ बदलाव किये गए हैं। जो सभी के साथ साझा किए जाएंगे एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की रिपोर्टिंग को वेलीडेशन के साथ कार्यालय को भेजा जाएगा।


No comments:
Post a Comment