मंडलीय होमगार्ड विभाग द्वारा आयोजित किया गया तिरंगा मार्च

मेरठ।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरठ मंडलीय होमगार्ड विभाग द्वारा तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। तिरंगा मार्च को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शहीद धन सिंह कोतवाल स्मारक से फ्लैग ऑफ किया गया। इस अवसर पर शहीद धन सिंह कोतवाल चौक पर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् तिरंगा मार्च कमिश्नरी चौराहा, आईटीआई मेरठ, जेलचुंगी चैराहा, सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से होते हुए चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड मंडल, मंडलीय कमांडेंट शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र, जिला कमांन्डेट सहित होमगार्ड विभाग के अन्य अधिकारी व होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।


 दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में दिव्यांगजनों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अंबेडकर चौक से रवाना किया। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts