-
जबलपुर के अस्पताल में आग का मामला
निदेशकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्जभोपाल (एजेंसी)।जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में भीषण आग लगने के एक दिन बाद, कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, पुलिस ने निदेशक और एक प्रबंधक को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का दावा किया है।
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को बताया कि न्यू लाइफ मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें निदेशक डा. निशांत गुप्ता, डा. सुरेश पटेल, डा. संजय पटेल, डा. संतोष सोनी और एक प्रबंधक राम सोनी के नाम शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बहुगुणा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आग की एनओसी की एक्सपाइरी, बुझाने के यंत्रों का उपल्बध नहीं होना, कोई आपातकालीन गेट आदि सहित बड़ी चूक का पता चला है।
बताया जा रहा है कि जिन नौ लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें से पांच मरीज हैं। बता दें कि 34-बेड वाला अस्पताल 2020 में कोविड महामारी की पहली लहर के दौरान बनाया गया था।


No comments:
Post a Comment