राजस्थान में दलित छात्र की हत्या के विरोध में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
 मेरठ। राजस्थान के जालौर जनपद के सुराणा गाँव मे दलित छात्र इन्द्र कुमार की मटके से पानी पीने के लिए व छूने पर शिक्षक द्वारा हत्या के मामले में मंगलवार की  शाम को छात्रों ने  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से तेजगढ़ी चौराहा तक छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला एवं शांति पूर्ण विरोध दर्ज किया।उसके बाद तेजगढ़ी चौराहे श्रृद्धाजंलि सभा में स्व. इन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर शशी कांत गौतम ने कहा एक तरफ हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ देश में अभी भी जाति के नाम पर हत्या हो रही है जो राष्ट्र और समाज के लिए खतरनाक है। इंद्र कुमार की हत्या भी जातिवाद का परिणाम है। यह अत्यंत गंभीर विषय है।
हम सरकार से मांग करते है कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए। कैंडल मार्च में खुशवेंद्र प्रताप, कपिल जाटव, राहुल फफूंडा ,आनंद सिद्धार्थ, दिनेश कुमार, मोंटू सागर, हैप्पी सिंह, आदित्य भास्कर, गौतम सिद्धार्थ, निक्की वर्मा, कमल कर्दम, रवि कुमार, सचिन जाटव व अन्य रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts