महानगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

   मंदिरों में राधा-कृष्ण का दरबार सजाने के लिए कोलकाता से मंगाए गए फूल  
मेरठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरूवार जिले के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में कोलकाता से मंगाए विशेष फूलों से श्रीराधा.कृष्ण का फूल बंगला सजाया जा रहा है।  औघड़नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष डा. महेश कुमार बंसल ने बताया कि सजावट के लिए वृंदावन से कारीगर बुलाए गए हैं। औघड़नाथ मंदिर की ओर आने वाले तीनों मार्गों पर रंग.बिरंगी लाइटों से सजावट की है।
अन्नपूर्णा मंदिर की ओर वाले मार्ग पर मेले का आयोजन होगा। आज और कल दोनों दिन जन्माष्टमी पर कार्यक्रम होंगे। गुरूवाार की शाम साढ़े चार बजे से श्रद्धालुओं के लिए श्रीराधा.कृष्ण मंदिर के पट खोले गये। मध्य रात्रि में 11:30 बजे आरतीए,पंचामृत व उसके बाद प्रसाद वितरण  का आयोजन किया गया । 19 अगस्त की रात कान्हा को चांदी के झूले में झुलाया जाएगा। औघड़नाथ मंदिर के बाहर गुरुवार  को मेला भी लगा है। जहां श्रद्घालुओं की भीड देखी गयी।
 थापरनगर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भी भव्य सजावट की गई है। अर्धनारीश्वर मंदिर पर रंगारंग कार्यक्रम गंगानगर स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर समिति के महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां श्रीकृष्ण राधा की भव्य झांकी भी सजाई गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts