ग्रामीण विकास में मीडिया कि भूमिका बेहद अहम : अनिरुद्ध त्रिपाठी
पत्रकार सकारात्मक पक्ष का भी रखें ख्याल : डीएम-एसपीभदोही (प्रभुनाथ शुक्ला)।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी ने मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में पत्रकारों की भूमिका विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के बाद हुआ।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण विकास में मीडिया कि भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है। जिले में आज तक जहां सड़कें नहीं बनी थी वहां जिला पंचायत में सड़कें पहुंचायी है। मीडिया के माध्यम से जहां-जहां जानकारी मिलती है उसे प्रस्ताव में शामिल कर विकास का प्रयास किया जा रहा है। विकास में पत्रकारों और पत्रकारिता की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि मेरे संज्ञान में तमाम खबरें अखबार के माध्यम से आती हैं। जिसके बाद हम उस पर अमल करते हैं और विकास की कड़ी में उन बातों को शामिल करते हैं। आज के दौर में पत्रकारिता की भूमिका को इनकार नहीं किया जा सकता है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी विकास कार्यों पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए कहा कि मानते हैं तमाम प्रशासनिक स्तर पर भी खामियां हो सकती हैं, लेकिन पत्रकरों को अच्छी खबारों को सकारात्मक रूप से लेते हुए खबरों के माध्यम से विकास कार्यों पर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी विभागों की योजनाओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें पत्रकारों के माध्यम से तमाम खामियां मिलती हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हमें सकारात्मक खबरों पर विशेष बल देना चाहिए। खबरों के संपादन के समय भी घटनाओं का संदर्भ लेना चाहिए। विशेष रुप से बाल अपराध की घटनाओं में पीड़ित या आरोपी के नाम से परहेज करना चाहिए। इस दौरान शिक्षा, समाज कल्याण, नगर विकास और बाल विकास विभागों ने भी अपनी बात रखी।
पीआईबी वाराणसी इकाई के प्रशांत कक्कड़ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अफसरों और पत्रकारों धन्यवाद ज्ञापित किया। कक्कड़ ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार, आकाशवाणी और दूरदर्शन संवाददाता संजय श्रीवास्तव और महेश जायसवाल का विशेष आभार जताया। कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार झा, श्रीराम प्रजापति और रजत कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


No comments:
Post a Comment