गाजियाबाद का श्रीकांत त्यागी मामला

 पीड़िता की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात
एसएचओ सहित सात निलंबित, त्यागी पर 25 हजार का इनाम


लखनऊ।
गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के एक महिला से अभद्रता करने के मामले में सरकार बेहद ही सख्त है। शनिवार के प्रकरण में सोमवार को बड़ा एक्शन हो गया है।
नोएडा के श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी के मामले में एडीजी (ला एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रकरण में शिथिलिता बरतने पर एक एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित महिला की सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए गए हैं। शनिवार शाम ओमैक्स अपार्टमेंट में हुए हंगामे के मामले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, आज सुबह नोएडा फेज-2 के इंचार्ज को भी निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना को शासन ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपित श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर उनके स्थान पर इनकी जगह परमहंस तिवारी को फेज-2 कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ ही दो सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।
एडीजी ने बताया कि पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी के अनुसार श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उसकी संपत्ति भी कुर्क कर सकती है। ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रात आठ बजे श्रीकांत त्यागी के समर्थक पीडि़ता के टावर का पता देकर सोसायटी में घुसे। वहां के सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक पीडि़ता के घर पर कुछ मेहमान आने वाले थे। इस दौरान बिना नाम पढ़े लोगों को आने की स्वीकृति दे दी।
भगोड़े श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित
लखनऊ। गौतमबुद्धनगर में नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी के अभद्रता करने के मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बेहद गंभीर होने के बाद एक्शन हो गया है। त्यागी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया गया है जबकि उसके खिलाफ 25 हजार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया है।गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर नोएडा ने फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts