पीडीडीयूएमसी के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

मेरठ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज 17, माल रोड़, मेरठ के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से प्रारम्भ करके तोपखाना बाजार मेरठ कैन्ट तक निकाली गई। तोपखाना बाजार की दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं घरों में जाकर छात्र-छात्राओं ने 500 तिरंगे लगाये एवं वितरित किये तथा स्थानीय निवासियों को इस अभियान के बारे में प्रेरित किया। हर घर तिरंगा अभियान की अगुवाई महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेषक डॉ0 मयंक अग्रवाल, निदेषक डॉ0 निर्देष वषिष्ठ, षिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज ने की। महाविद्यालय के निदेषक ने छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामना प्रदान की। इस अवसर पर डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, आषुतोष भटनागर, डॉ0 देवेष गुप्ता, अनुराग माथुर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 तबस्सुम, डॉ0 नीता गौड़, डॉ0 रचना त्यागी, डॉ0 मंजू चौधरी, डॉ0 प्रतिमा, डॉ0 नीरू चौधरी, विमल प्रसाद, प्रवीन गौतम, गौरव शर्मा, प्रभात राघव, अष्वनी कुमार, षिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, षषंाक गोयल, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, लक्की बेरवाल, प्रषंात गुप्ता, संयम जैन, रूबी सिंह, राधेष्याम, राजीव पोसवाल, सुमनलता, अर्जुन किषन, आकाष शर्मा, उत्तम नेगी, कमल सिंह, राजीव शर्मा, अरूण कुमार, रविपाल एवं प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts