के एल में रबंल इन द जंगल का आयोजन 

 मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में रंबल इन द ज ंगल का हुआ आयोजन विद्यालय के के.जी. विंग में बच्चों को प्रकृति तथा वन्य जीवन बचाने हेतु संदेश देते हुए रंबल इन द जंगल गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों ने विद्यालय पसिर में ही जंगल के दृश्य को दर्शाते हुए जंगल सफारी के लिए टिकट काउंटर से टिकट व कूपन लिए साथ ही साथ एनिमल स्टोरी विद पपेट का आनंद भी लिया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रकृति व पशु संरक्षण का संदेश देते हुए उत्साह पूर्वक आकर्षक तथा सुंदर क्राफ्ट बनाए।छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रधानाचार्य सुधांश्ुा शेखर ने प्रशंसा करते हुए छात्रों को प्रकृति व वन्य जीवन के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts