मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग देते विशेषज्ञ 

केंद्रीय प्रयोगशाला में हुई जूनियर रेसिडेंट डाक्टरोंं एवं डीएमएलटी के छात्र -छात्राओं की ट्रेनिंग

 मेरठ।
शनिवार को लाला लाजपत स्मारक मेडिकल कॉले से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय की केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री विभाग एवम पैथोलॉजी विभाग के साझा प्रयास से जूनियर रेसिडेंट डाक्टरों एवम डी एम एल टी के छात्र छात्राओं को ऑटो एनालायजर मशीन के सफल संचालन एवम मशीन से गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।  
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताता की साइंटिफि क ऑफिसर इंजीनियर आई पी सिंह ने उपस्थित संकाय सदस्यों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया। केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री विभाग की डॉ कीर्ति रस्तोगी, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ अरुण नागतिलक, पैथोलॉजी विभाग के डॉ विजय कुमार आदि संकाय सदस्यों ने भी छात्रों को प्रशिक्षित किया।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने केंद्रीय प्रयोगशाला में हुई ट्रेनिंग की सराहना की तथा यह भी कहा कि निकट भविष्य में केंद्रीय प्रयोगशाला में विद्यमान नवीनतम जांच के उपकरणों के संचालन हेतु प्रशिक्षण लगातार चलते रहेंगे जिससे मरीजों के जांच के  गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्राप्त होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts