खेलो इंडिया अभियान के तहत वेंक्टेश्वरा में अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता "स्पर्धा 2022" का शानदार शुभारंभ
-पढाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियां भी छात्रों के लिए आवश्यक - डॉ0 सुधीर गिरि,-खेल आपको बेहतर बनाता है और शारीरिक एवं मानसिक विकास करता है-डॉ. राजीव त्यागी
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के भारती,, मेरठ कैम्पस डायरेक्टर डा0 प्रताप सिंह आदि ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों भी छात्रों के लिए आवश्यक हैं।
प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि खेल आपको बेहतर बनाता है और शारीरिक एवं मानसिक विकास भी करता है। कार्यक्रम को कुलपति डा0 पी0के0 भारती, कैंपस डायरेक्टर डा0 प्रताप सिंह एवं रजिस्ट्रार रविशंकर ने भी संबोधित किया।
सर्वप्रथम डी0 फार्मा एवं बी0 फार्मा के छात्रों के बीच फुटबॉल का मैच हुआ जिसमें डी0 फार्मा के छात्रों 4-2 से मैच जीत लिया। उसके पश्चात बी0एड0 एवं इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच रस्साकशी का मैच हुआ, जिसमें बी0एड0 के छात्रों ने विजय प्राप्त की। डी फार्मा एवं बी0एड0 के द्वारा वॉलीबॉल का मैच खेला गया, जिसमें डी फार्मा की टीम विजयी रही। सभी विजयी छात्रों को अधिकारियों द्वारा मेडल एवं खेलकूद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बी0एड0 डायरेक्टर डा0 बी0सी0 दुबे, रजिस्ट्रार रविशंकर, डा. संजय तिवारी, डा0 सुन्दर सिंह, रजिस्ट्रार एफिलेशन विकास कौशिक, प्रिंसिपल फार्मेसी योगेश बरसिलिया, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, रितु वर्मा, स्वाति काम्बोज, पूजा शर्मा, लक्ष्मी सैनी, गौरव वशिष्ठ, धीरज कटारिया, रवि कुमार, पंकज, सिद्वार्थ, खेलकूद कोच अभिनव राणा, बाबूराम एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment