एयरफोर्स में भर्ती को लेकर युवाओं का प्रदर्शन
मेरठ। भारतीय वायुसेना में निकाली गई रैली भर्ती में चयनित किए जाने और मेडिकल के बाद भी नियुक्ति नहीं कराने को लेकर युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराने की मांग की।काफी संख्या में युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि एयरफोर्स ने वायु सैनिक एक्स और वाई ग्रुप बैच 2021 के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। लिखित परीक्षा मार्च 2020 में होनी थी लेकिन कोविड.19 लिखित परीक्षा चार नवंबर से आठ नवंबर 2020 में हुई। लिखित परीक्षा का परिणाम 26 नवंबर 2020 को आया था इसके बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और सामूहिक चर्चा परीक्षा के प्रवेश पत्र मिले थे। युवाओं ने बताया कि इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुरानी भर्ती को रद्द कर दिया और बैच बदलकर कुछ युवाओं को जॉइनिंग करा दी, जबकि काफी संख्या में युवाओं को जॉइनिंग नहीं कराई गई। युवाओं ने राष्ट्रपति से मांग की है कि उसमें सुधार कराते हुए भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाए और उन्हें जॉइनिंग दिलाई जाए।


No comments:
Post a Comment