स्पीच के माध्यम से मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में, स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्य जी द्वारा मां शारदे के सम्मुख ज्ञान के दीप प्रज्वलित करके एवं मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित करके किया गया।
इसके बाद छात्रा श्रुति जैन ने अपनी स्पीच के माध्यम से मेजर ध्यानचंद जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में छात्रा प्रेरणा शर्मा द्वारा मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डा अलका चौधरी ने राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 की थीम 'Meet the Champion पर प्रकाश डालते हुए स्पोर्ट्स के महत्त्व के विषय में बताया। साथ ही प्राचार्या जी ने कहा कि जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई का, निश्चित रूप से हमारे महाविद्यालय की छात्राएं भी आगामी समय में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी अपना परिचय देंगी ऐसा मेरा विश्वास है। इसी श्रंखला में महाविद्यालय में चेस एवं कैरम दो खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। चैस प्रतियोगिता में मुस्कान सक्सेना बीकॉम तृतीय वर्ष विजेता रही तथा कैरम प्रतियोगिता में रुचि गुप्ता B.ed प्रथम वर्ष विजेता रही। कार्यक्रम का संयोजन अंशु बंसल द्वारा किया गया।कार्यक्रम पूर्ण करने में मिस कालिंदी,मिस दीपा, मिस्टर अभिषेक तथा मिस्टर अभिनव का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के यू जी कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन ही कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में लगभग 50 छात्राओं ने बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए सम्पर्क किया जिनमें से लगभग 20 छात्राओं ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली है ।


No comments:
Post a Comment