सेट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मे  खेल समारोह आयोजित 

Meerut -मवाना रोड स्थित सेट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मे सोमवार को खेल समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डा॰ विशाल जैन ,सीईओ श्रीमती विनीता जैन, एकेडमिक डायरेक्टर श्री नाजिश जमाली व प्रधानाचार्या डा॰ऋतु राजवंशी ने सरस्वती मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  इस दौरान विद्यार्थियों में वन लैग दौड़, जंप दौड़, थ्री लैग दौड़, विकास दौड़, 50 मीटर दौड़, बैक दौड़ आदि के मुकाबले करवाए गए। प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे अध्यापिकाओ ने भी भाग लिया।प्रधानाचार्या ने बच्चो को खेल के महत्व के बारे मे बताकर उन्हे पढाई के साथ साथ  खेल मे भी रूचि रखने के लिए प्रेरित किया ।कोर्डिनेटर व अध्यापिकाओ ने विजेताओ को बधाई दी व आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts