नेत्र दान पखवाड़े के तत्वावधान में नेत्र दान पर आधारित स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ ।

मेडिकल कॉलेज मेरठ के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग, मेरठ आई बैंक सोसाइटी ने 37वें नेत्र दान पखवाड़े के तत्वावधान में नेत्र दान पर आधारित स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नेत्र रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ अल्का गुप्ता की देख रेख में सम्पन्न हुयी।


मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि एम बी बी एस के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभग किया। प्रथम द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार अगले कार्यक्रम में दिया जायेगा।


नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री द्विवेदी ने बताया की पूरे पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा ग्रामिण छेत्रों में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों की पहचान करने के लिए कैम्प लगाये जायेंगे।


इस अवसर पर डॉ अनु मलिक, डॉ साधना, अरविंद कुमार तिवारी, डॉ मोनिका, डॉ अजमिल, डॉ गौहर, श्री हरभजन कुमार सिंह, श्री  धर्मेंद्र कुमार, कौंनस्लर मिनाक्षी द्विवेदी, विभाग के स्नातकोत्तर एवम एम बी बी एस छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts