पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाया 'तिरंगा'
देशवासियों से की 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपीलनई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 91वें एपिसोड के दौरान देशवासियों से सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा की तस्वीर लगाने की अपील की थी। इसके तहत पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले प्रोफाइल) को बदल दिया है। पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा की तस्वीर लगाई है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से भी इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की है।
पीएम मोदी ने तिरंगा अभियान को लेकर ट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने लिखा कि आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा के के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे का इस्तेमाल किया है। बिस्वा ने अपने प्रोफाइल को तिरंगा से बदलने के साथ-साथ अन्य लोगों से भी अपने-अपने प्रोफाइल में तिरंगे का इस्तेमाल करने को कहा।


No comments:
Post a Comment