अनेक रोगों से मुक्ति दिलायेगा शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का चमत्कारिक जल

- कमिश्नर  सुरेन्द्र सिंह की पहल एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय का सफल प्रयास
- 2 सितम्बर से लोगों को सुलभता से प्राप्त होगा रोगों से मुक्ति दिलाने वाला चमत्कारिक जल

मेरठ।
 भगवान शिव की अनुकम्पा, मेरठ के कमिश्नर श्री सुरेन्द्र सिंह की पहल एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रयासों से गंगानगर एफ ब्लॉक में स्थित गर्म पानी के स्त्रोत से निकलने वाला भगवान शिव का चमत्कारी जल अब शीघ्र ही जनता के लिए सुलभता से उपलब्ध होने जा रहा है। आगामी 2 सितम्बर से आमजन श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत से निकलने वाले अनेक असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने वाले चमत्कारिक गुणों से युक्त इस पवित्र जल को न केवल सुलभता से प्राप्त कर सकेंगे बल्कि इसमें स्नान कर चर्म रोगों से मुक्ति भी पा सकेंगे। सोमवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत परिसर में स्थापित शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर काफी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों ने भी भगवान शिव की पूजा की।
गंगानगर एफ ब्लॉक स्थित गर्म पानी का स्त्रोत अपने चमत्कारिक गुणों से कई सालों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता आ रहा है। लोग इस चमत्कारिक जल को अपने यहां ले जाकर उससे स्वास्थ लाभ प्राप्त करते थे। मगर यहां जल प्राप्त करने या स्नान करने की उचित व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में मेरठ के कमिश्नर श्री सुरेन्द्र सिंह की पहल पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने भगवान शिव की अनुकम्पा से प्राप्त होने वाले चमत्कारिक जल को लोगों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने और यहां स्नान की उचित व्यवस्था कराने का प्रयास किया। पुर्नरूद्धार की यह कोशिश रंग लायी और अब श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत को बेहद सुंदर बनाने के साथ यहां आने वाले लोगों को जल प्राप्त करने और स्नान करने की सुविधा प्रदान करने का प्रयास साकार रूप ले चुका है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने बताया कि श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत से निकलने वाला यह पवित्र जल चमत्कारिक गुणों से युक्त है। इस चमत्कारिक जल का सेवन करने से न केवल चर्म रोग, पेट के रोग से ग्रसित लोगों को अत्यंत लाभ प्राप्त होता है, अपितु यह अनेक असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने में भी सहायक है। आगामी 2 सितंबर को गर्म पानी के स्त्रोत की विधि-विधान से पूजा-अर्चना किये जाने के बाद इस स्त्रोत का पवित्र और चमत्कारिक जल आम जनता को सुलभता से प्राप्त होगा। यहां आकर लोग इस चमत्कारिक जल से स्नान भी कर सकते हैं जिसका लाभ त्वचा रोगों से ग्रसित लोगों को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts