पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने मनाया खेल दिवस
मेरठ। खेल दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्रबंध निदेशक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खेल दिवस की शुरुआत क्रिकेट प्रतियोगिता से आरंभ हुई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविन्द मल्लप्पा बंगारी प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच में प्रबन्ध निदेशक के क्रिकेट ग्राउण्ड पहुंचने पर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आईटीआई मैदान पर ऊर्जा इलेवन बनाम यंगस्टर इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें ऊर्जा इलेवन ने यंगस्टर इलेवन को 132 रन से हराया। शतरंज प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सुमित त्यागी प्रथम, दीपक गुप्ता द्वितीय, राजीव कुमार तृतीय, मनोज कुमार चतुर्थ एवं अंकित कुमार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के समापन के उपरान्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रबन्ध निदेशक,एसके पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब), एलके गुप्ता निदेशक(वित्त), द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि खेलो के प्रति जागरूकता को और बढ़ाना होगा। जिससे की खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डिस्कॉम को गौरवान्वित कर सकें।
इस अवसर पर अलका तोमर(अर्जुन अवार्डी स्पोर्टस आफिसर), कु फातिमा पैरा खिलाड़ी (जैवलिन) एवं शूटिंग खिलाड़ी सौरभ श्रीवास्तव व पावर लिफ्टर धीरज शर्मा पविविनिलि को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अलका तोमर ने बताया कि कु0 फातिमा खातून जैवलिन पैरा खिलाड़ी ने 19 से 20 अगस्त को 5वी इण्डियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 22 बैंगलौर में प्रतिभाग कर, डिस्क में सिल्वर मैडल व जैवलिन में ब्रॉज मैडल जीतकर विभाग व प्रदेश को गौरवान्वित करने के साथ-साथ आने वाले एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अलका तोमर, मांगेराम, बिजेन्द्र सिंह पहलवान, जतन सिंह एवं राजेश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment