समुदायिक शौचालय पर ताला नगर प्रशासन बेखबर 


चिरैयाकोट (मऊ), स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र चिरैयाकोट  के विभिन्न 8 वार्डों में बने 9 शौचालयों में 6 समुदायिक शौचालय पर कई महीनों से लगातार ताला लटक रहा है।  स्थानीय लोगों का कहना है हम लोग खुले जगहों पर शौच करने के लिए मजबूर है।  जबकि चिरैयाकोट नगर पंचायत को प्रशासन द्वारा  ओडीएफ,घोषित किया जा चुका है। नगर पंचायत प्रशासन के अधिकारियों से लेकर कर्मचारीयों तक को इन सभी सामुदायिक शौचालयों की सुधि लेने का समय नहीं है। नगर पंचायत प्रशासन की सरेआम पोल खोल रहा है। नगर प्रशासन को बखुबी जानकारी होते हुए भी नगर  प्रशासन मौन है
नगर के विभिन्न वार्डों में से लेकर वार्ड न०14 बागदासी सोहबत बाग स्थित एक सुपर डिलक्स शौचालय का निर्माण किया गया है जिसकी निर्माण राशि लगभग पच्चीस लाख रुपए से बनकर तैयार हुआ है। वह नगर के थाना परिसर के आजमगढ़ गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। जिसका निर्माण हुए तीन वर्ष से अधिक हो चुका है। पिछले तीन चार महीने से एक केयर टेकर बालेंद्र सिंह को सेवा देने के लिए लगाया गया है उनसे शौचालय पर कब से कार्यकर रहे है। और शौचालय कितने बजे खुलता है तो उन्होंने ने बताया कि सुबह 10 बजें से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। इसी तरह से और भी 8 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिसकी निर्माण राशि लगभग 60 लाख रुपये से अधिक लागत से बनवाया गया है। उन सभी शौचालयों की स्थिति इस समय बद से बद्तर हाल में मौजूद है। उन सभी शौचालयों के रख रखाव करनें के लिए और प्रतिदिन खुलने का समय सुबह 4बजे रात्रि 10तक सुनिश्चित किया गया है। उसके बावजूद भी उन सभी समुदायिक शौचालय पर कार्य करने के लिए केयर टेकर मौके पर मौजूद नहीं रहते है। ऐसे में कई शौचालयों पर खास और गंदगी पड़ी हुई है। जबकि उन समुदायिक शौचालयों में से दो शौचालय वार्ड न० 9 मनाजित में बना हुआ है। उन दोनों शौचालयों का लोग निरंतर उपयोग कर रहे है। वहीं अन्य 6 समुदायिक शौचालयों पर ताला बंद रहता है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नियुक्त केयर टेकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समय से नहीं किया करते हैं। जिसके कारण उन सभी शौचालयों का उपयोग लोग नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन मौन है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts