श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे तथा विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज मेरठ की पूर्व प्रधानाचार्य पद्मश्री प्रोफेसर डॉ उषा शर्मा एवम डॉ डी के शर्मा पूर्व विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ रहे।



मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि संकाय सदस्यों ने, संकाय सदस्यों के परिवार जनों ने व एम बी बी एस के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की तथा छोटे बच्चे श्री कृष्णा तथा राधा जी का स्वरूप बन परिधान धारण कर आये थे। कार्यक्रम बड़ा ही मनोहारी व हृदय स्पर्शी रहा।डॉ आर सी गुप्ता व उनकी मिसेज शुष्मा गुप्ता ने सभी को जन्माष्टमी की शुभ कनायें दीं।सोसियोकलचरल सोसायटी की अध्यक्ष डॉ ललिता चौधरी ने कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर डॉ  धीरज राज, डा विनोद चौरसिया, डॉ अमरेंद्र चौधरी, डॉ गणेश कुमार, डॉ कृतेश मिश्र, डॉ  कृष्ण गोपाल, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ विकास प्रताप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts