मथुरा कूच कर रहे परमहंस आचार्य को पुलिस ने रोका

 कृष्ण जन्मभूमि पर कारसेवा का किया था एलान

अयोध्या।जन्माष्टमी पर मथुरा में कार सेवा का एलान करने वाले जगत गुरु परमहंस आचार्य गुरुवार को जब अपने आश्रम से निकले तो प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। प्रशासन द्वारा रोके जाने पर परामहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ अयोध्या को सौंपा।
जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जिस तरह हमने बाबरी विध्वंश किया था उसी तरह मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कारसेवा कर जन्मोत्सव मनाने का एलान किया था। इसी कार्य के लिए गुरुवार को अपने आश्रम से निकले थे लेकिन भारी मात्रा में पहुंचे पुलिस फोर्स ने उन्हें मथुरा जाने से रोक दिया।
परामहंस आचार्य ने कहा कि मुगल शासन से लेकर आज तक हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। हिंदुओं को शासन व न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लेकिन हमारी मांग है कि फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर मथुरा व काशी के मामले को जल्द से जल्द निपटाया जाए।
मुगलों द्वारा जितने भी ऐतिहासिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया गया उनकी पुनः प्रतिष्ठा कर हिंदुओ को सौंपा जाए। कहा कि वे एक साल इंतजार करेंगे यदि कुछ नहीं हुआ तो अगली जन्माष्टमी पर संत धर्माचार्यों के साथ मथुरा में कार सेवा करेंगे।
सीओ अयोध्या डा. राजेश तिवारी ने बताया कि कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसलिए परमहंस आचार्य को मथुरा जाने से रोका गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts