आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
- विभाजन से हुई त्रासदी का किया चित्रणमेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से देश के विभाजन से हुई त्रासदी का चित्रण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. दीपा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान कला एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष डा. सुभाष गौतम, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा. आशा यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष देश की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को देश के विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातनाओं और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) सुरक्षा पाल, डॉ. ए.के. चौहान चीफ प्रॉक्टर एवं सभी डीन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, एचओडी मौजूद रहे। स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के डीन प्रो. सुभाष गौतम ने दिन की प्रासंगिकता बताई। स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज की विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फरहा हाशमी ने किया।
No comments:
Post a Comment