रुकी हुई छात्रवृत्ति को लेकर दिया ज्ञापन


मेरठ- सी.सी.एस. के छात्रों ने विश्वविद्यालय में असीम अरुण  (राज्य मंत्री, समाज कल्याण) एससी/एसटी छात्रों की रुकी हुई छात्रवृति को लेकर ज्ञापन दिया।

जिसमें छात्र नेता शशीकांत गौतम ने बताया कि सत्र 2019, 2020, 2021, 2022 की एससी/एसटी  छात्रों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है। जिस कारण छात्र - छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। और अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं।मंत्री  से मांग की है कि 60% से कम अंक आने पर एससी/एसटी छात्रों को छात्रवृति दी जाने की व रुकी हुई छात्रवृति जल्द से जल्द दी जाए। जिसमें मंत्री ने कहा है शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।          

ज्ञापन देने वालों में संजय प्रसाद, बंटी गौतम, अजय जाटव, विजय बहादुर, फाजिल खान, शुभम भड़ाना व अन्य रहे।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts