नोडल अधिकारी ने  की हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा

मेरठ । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ नरेंद्र भूषण को जनपद मेरठ का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम का नोडल अधिकारियों द्वारा जनपद में 15 अगस्त, तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में  गुरूवार को एनआईसी के माध्यम से जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

       जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है इसके लिए लगातार विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा व्यापारिक संगठन स्वयंसेवी संस्थाएं एवं शैक्षिक संस्थाएं के साथ समन्वय बनाते हुए प्रभात फेरी ,तिरंगा वितरण कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों  का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने बताया स्वतंत्रता दिवस  पर जनपद के समस्त स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रित परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में 14 अगस्त को मनाए जाने हेतु पूरी तरह से रूपरेखा तैयार कर ली गई है कार्यक्रम भव्य रुप में मनाया जाएगा इसके साथ ही 11 से 15 अगस्त तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है।

मुख्य सचिव ने बताया कि  तक प्रत्येक दिन सायं 5 बजे बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर घर तिरंगा अभियान हेतु दिए गए निर्देशों का शत.प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण,अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts