माफिया मुख्तार अंसारी पर आरोप तय

अगली सुनवाई 29 अगस्त को

लखनऊ।
जियामऊ में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर धोखाधड़ी से अपने व अपने बेटों के नाम कराने के आरोपों को लेकर माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोप तय कर दिए गए।  
एमपी/एमएलए कोर्ट के एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी पर आरोप तय करते हुए कहा कि जब मुख्तार अंसारी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होगा तब उसके हस्ताक्षर कराए जाएंगे। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख तय की है।
इसके पहले आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां कोर्ट ने आरोपी को उसके ऊपर लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए। आरोपी ने आरोपों से इनकार किया, लिहाजा कोर्ट ने आरोप तय कर दिए।
मामले की रिपोर्ट लेखपाल सुरजनलाल ने 27 अगस्त 2020 को थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि मुख्तार अंसारी व उनके बेटों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी निष्क्रांत भूमि पर अपराधिक षड्यंत्र के तहत एलडीए से नक्शा पास कराकर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts