जम्मू के सिधरा में 6 लोगों की संदिग्ध मौत
सामूहिक आत्महत्या की आशंकाजांच के लिए जम्मू पुलिस ने बनाई एसआईटी
जम्मू (एजेंसी)।सिधरा इलाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मरने वालों में 4 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी लोगों ने जहर खाया है। गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
मरने वालों में पांच मरमत डोडा और एक श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके का रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब और सजाद अहमद के रूप में हुई है। लाशें दो घरों से बरामद हुई हैं।
जम्मू पुलिस ने बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
मामले की जांच के लिए संजय शर्मा (एसपी ग्रामीण), प्रदीप कुमार (एसडीपीओ नगरोटा), इंस्पेक्टर नगरोटा विश्व प्रताप और एसआी माजिद हुसैन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि रात 9:45 पर किसी ने फोन पर यह सूचना दी कि एक घर में कुछ लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद 10 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। रात करीब 1 बजे डेड बॉडीज को पोस्टमॉर्टम लिए भेजा गया।


No comments:
Post a Comment