रक्षामंत्री ने कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
बोले- मेरे बड़े भाई जैसे थे वोलखनऊ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने बने झंडी पार्क की भूमिगत पार्किंग के प्रवेश द्वार पर लगाई गई है। यह शहर की दूसरी प्रतिमा है जो इस साल पर्किंग स्थल पर लगाई गई है।
प्रतिमा के अनावरण के रक्षामंत्री ने कहा कि हमारा और उनका रिश्ता बड़े बाई और छोटे भाई का रहा और मुझे उनका अत्यधिक स्नेह प्राप्त हुआ। 1977 में वो स्वास्थ्य मंत्री थे और स्वास्थ्य मंत्री के रूप उन्होंने जिस प्रकार से भूमिका निभाई थी तो उस समय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक लोकप्रिय मंत्री अगर कोई था तो वो थे।
यह प्रतिमा 12 फिट ऊंची है और कांसे की बनी है। इसका वजन 12 कुंतल है। शनिवार देर रात तक प्रतिमा को लगाने का काम चलता रहा, क्योंकि बीती 24 अगस्त हो ही जगह तय हो पाई।


No comments:
Post a Comment