टीकाकरण मेगा कैंप आज, निशुल्क लगेगी प्रीकॉशन डोज

दूसरी डोज के छह माह पूरे होने पर लगवा सकते हैं प्रीकॉशन डोज


शामली, 6 अगस्त 2022।  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती (प्रीकॉशन) डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की एहतियाती डोज मुफ्त लगाई जा रही है। अब इस अभियान को और गति देने के लिए सात अगस्त (रविवार) को मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल ने बताया -कोविड टीकाकरण भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 जुलाई 2022 से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क प्रीकॉशन डोज प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया - 30 सितम्बर 2022 तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क एहतियाती खुराक ( प्रीकॉशन डोज) प्रदान की जायेगी। प्रीकॉशन डोज द्वितीय डोज के छह माह अथवा 26 सप्ताह उपरान्त दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय डोज जिस वैक्सीन (कोवीशील्ड/ को वैक्सीन) की प्रदान की गयी हो, वही वैक्सीन प्रीकॉशन डोज के रूप में दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया प्रीकॉशन डोज जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंसारियान बरखंडी पर निःशुल्क लगायी जायेगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ राजकुमार सागर ने बताया - कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती डोज लगवाना आवश्यक है। जिन्हें दूसरी डोज़ लगे छह माह पूरे हो चुके हैं वह इस मेगा कैंप का लाभ उठाकर एहतियाती डोज़ जरूर लगवा लें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts