आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर वेंक्टेश्वरा में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक दर्जन से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

-101 फीट ऊँचे विशाल तिरंगे को फहराकर परेड की सलामी लेते हुए शानदार तरीके से किया ध्वजारोहण

-सिर्फ सीमा पर लडना ही देश सेवा नहीं, आम नागरिक भी अपने-2 कार्यक्षेत्रो में निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करते हुए ’’भ्रष्ट्राचार मुक्त अखण्ड भारत’’ के निर्माण में अपना योगदान दे- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

-तिरंगे की आन-बान, शान एवं राष्ट्रवाद व देश प्रेम से बढकर कुछ भी नहीं- डॉ. राजीव त्यागी

मेरठ। आज 76वें स्वतन्त्रता दिवस एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में 101 फीट ऊँचे विशाल तिरंगे के ध्वजारोहण समेत देशभक्ति से ओत-प्रोत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। देर शाम तक चले इस शानदार आयोजन में ध्वजारोहण तिरंगा रैली, सांस्कृतिक संध्या, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, फुटबाल मैच समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस शानदार समारोह में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियो एवं मेधावियो को सर्टीफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। 



स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित ’’ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पी.के..भारती आदि ने भारत माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं ध्वजारोहण करके किया। 



अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि सीमा पर जाकर देश के दुश्मनो से लड़ना तो चन्द लोगो के ही नसीब में होता है, पर केवल बार्डर पर लडना ही देश सेवा नहीं है। देश के आम नागरिक, बच्चे, युवा, बुर्जुग, मातृशक्ति भी अपने-अपने कार्यक्षेत्रो में रहकर ’’भ्रष्ट्राचार मुक्त अखण्ड भारत’’ के निर्माण में अपना योगदान देते है, तो ये भी सच्ची देश सेवा की श्रेणी में आता है। हम पॉलीथीन का प्रयोग ना करें, टैक्स चोरी ना करे, सार्वजनिक स्थलो पर कूडा ना डाले। पान, बीडी, तम्बाकू को सार्वजनिक स्थल पर ना थूके, महिला सशक्तिकरण के साथ ’’स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत’’ के निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभाये तो ये भी देश के अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 



कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पी.के. भारती एवं कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. बी.बी. वोरा, एम.एस. डॉ..एन.के. कालिया, डॉ.ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ].राजेश सिंह, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. बी.एस. त्यागी, डॉ. अवद्येश, डॉ. एस.ए.. साहू, डॉ..राकेश यादव, डॉ. प्रताप सिंह, विकास कौशिक, डॉ. रविशंकर, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अरूण गोस्वामी, पूजा सिंह, तरू सिंघल, आयशा सिंह, प्रीतपाल सिंह, अभिनव राणा, अभिषेक महेश्वरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts