भूल भुलैया 3 में काम करेंगी दीपिका पादुकोण!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भूल भुलैया 3 में काम करती नजर आ सकती हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। कहा जा रहा है फिल्म के मेकर्स भूल भुलैया 3 बनाने की तैयारी में लग गए हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मेकर्स इस फिल्म को और बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं और फिल्म की स्टार कास्ट में भी बदलाव किए जा सकते हैं।
मेकर्स भूल भुलैया 3 को एक बड़े लेवल पर लगभग 140 करोड़ के बजट में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा है कि कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण रोमांस करती हुईं नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है मेकर्स इस फिल्म के तीसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts