मेरठ सहित प्रदेश के छह जिलों का लॉजिस्टिक प्लान तैयार, 37:5 लाख का टेंडर पास
मेरठ। कारोबारियों और उद्यमियों को सुविधा और शहर को जाम से राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने छह जिलों का सिटी लॉजिस्टिक प्लान तैयार किया है। मेरठ में अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी को 37:5 लाख रुपये में पांच महीने में कार्य करने के लिए टेंडर दिया गया है।अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी यानी यूएमटीसी ने सिटी लॉजिस्टिक प्लान बनाने के लिए 40 लाख रुपये की वित्तीय बोली लगाई थी। इस टेंडर में सिर्फ यूएमटीसी ने ही प्रतिभाग किया। अब कंपनी के प्रतिनिधि मेरठ में रहकर कार्य करेंगे। इसमें सबसे पहले जिले की औद्योगिक गतिविधियों को पता करने के लिए सर्वे होगा। इसके बाद प्लान तैयार किया जाएगा। इस प्लान में शहर के दो किनारे दिल्ली रोड स्थित परतापुर क्षेत्र और मवाना रोड स्थित सलारपुर में कंटेनर डिपो बनाने की तैयारी है।
शहर के अंदर चलने वाले भारी वाहनों को रोकने और आसानी से सामान के फैक्टरी तक पहुंचाने के लिए सिटी लॉजिस्टिक प्लान को बनाया जाना है। इससे शहर के अंदर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। वहीं आसानी से सामान कंटेनर डिपो पर पहुंचकर वेयरहाउस में पहुंच सकेगा। जिससे छोटे वाहनों के द्वारा सामान को फैक्टरियों तक पहुंचाया जा सके। मेरठ में हाईवे. एक्सप्रेसवे का निर्माण चारों तरफ किया जा रहा है। अब जरुरत है औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर निवेश को बढ़ाने के लिए आसान किया जाए।


No comments:
Post a Comment