बदमाशों से एटीएम काटने से 13लाख रूपये का नोट जलकर राख 

 बैंक अधिकारियों की जांच पडताल में हुआ खुलासा

मेरठ । शुक्रवार की सुबह मवाना कस्बे में बदमाशो द्वारा एसबीआई के एटीएम लूट के प्रयास में लगायी गयी आग से एटीएम में रखे १३ लाख रूपये जलकर राख हो गया। इस बात का खुलासा बैंक अधिकारियों की जांचपडताल के बाद हुआ है। वहीं पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से बदमाशों को तलाश करने में जुटी है। इसके लिये कइ टीमों को लगाया गया है। थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 बता दें शुक्रवार के तडके बदमाशों में मवाना में पुलिस चौकी के निकट स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर बदमाशों ने धावा बोलते हुए एटीएम को लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया लेकिन अचानक लगी आग से बदमाश घबराकर सामन को वहीं छोड़कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग को काबू किया। बैंक अधिकारी दिन इस बात की जांच पड़ताल में जुटे रहे कि एटीएम में कितने रुपये में आग लगी है। १२ घंटे की जांच पड़ताल के बाद बैंक के असिस्टेंट मैनेजर मोहित वालिया ने बताया बदमाशों द्वारा एटीएम में लगायी आग से एटीएम में रखे 13 लाख रुपये जलकर राख हो गये है।  उन्होंने बताया अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts