12 घन्टे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा
लूटे गए माल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Meerut । थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सूर्य पूरब में बुधवार को एक घर में हुई लूट की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है इस मामले में पुलिस ने लूट की माल के साथ 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है ।
बुधवार तड़के 03.30 बजे प्रातः छत से कूदकर वादी सनी पुत्र स्व वीर सिंह नि सूर्य पुरम शास्त्री कालोनी के घर मे घुस कर अपने हाथो मे तमन्चा व लाठी डन्डे लेकर वादी के परिवार को डरा धमकाकर वादी की पत्नी की सोने के बाली, व वादी का ब्रेसलेट व कमरे मे रखे 25000 रूपये लूट कर ले गये थे, जिसके सम्बन्ध मे वादी की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनित पुत्र तेजपाल निवासी कस्बा फलावदा मजरा मौजीपुरा नीरज पुत्र बाबूराम निवासी ए 16 सूर्यपुरम व कार्तिक पुत्र सुशील निवासी कस्बा फलावदा मजरा मौजीपुरा को लूटी गई नदी वह जेवरात के साथ गिरफ्तार किया ।
No comments:
Post a Comment