12 वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को किया गया सम्मानित
मेरठ । चैम्बर ऑफ कॉमर्स मेरठ आईटीएस मोहन नगर इंस्टीट्यूट द्वारा मेरठ क्षेत्र के 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया।सीसीएस यूनिवर्सिटी की एक्स प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर वाई विमला, हायर एजुकेशन के रीजनल अफसर डॉ. आर के गुप्ता, आईटीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, निर्देशक पीआर सुरेन्द्र सूद, आईटीएस.यूजी परिसर के निर्देशक प्रो डॉ. सुनील कुमार पांडेय व उपस्थित गण मान्य व्यक्तियों द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
स्वागत संबोधन के दौरान प्रो डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आईटीएस संस्थान हमेशा से प्रतिभाशाली छात्रों के मनोबल को बढ़ाने तथा उत्साह प्रदान करने हेतु इस प्रकार के आयोजन समय.समय पर करता रहता है जिससे छात्र अपने सुनहरे भविष्य के प्रति जागरूक रहते हुए अपने मनोबल को दृढ रख सकें।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित यूनिवर्सिटी की एक्स प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर वाई विमला ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बोर्ड में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। और उन्हें भविष्य में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. आर के गुप्ता रीजनल अफसर, हायर एजुकेशन ने आई टी एस गाजियाबाद कैंपस द्वारा कराये जा रहे इस प्रयास की सराहना की।
इस समारोह में मेरठ तथा आस.पास क्षेत्र के लगभग 50 विद्यालयों के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 300 से भी अधिक छात्र.छात्राओं को प्रतीक चिन्ह स्वरूप सम्मान पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके अलावा सभी स्कूलों के संकाय टॉपर को विशेष पुरस्कार दिए गए ।सम्मान समारोह के दौरान डीएन इंटर कॉलेज, द कबेर स्कूल,विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आर जी इंटर कॉलेज, सरस्वती पब्लिक स्कूल, शताब्दी पब्लिक स्कूल, सैंट थॉमस स्कूल, बी डी एस इंटर कॉलेज, के वी एस सिख लाइन , गौतम इंटर कॉलेज, सी जे डी ए वी , राम सहाय इंटर कॉलेज, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, डी डे मोंटफोर्ट, गुरु नानक इंटर कॉलेज, माना इंटर कॉलेज, साईं इंटर कॉलेज जैसे लगभग 50 विद्यालयों के 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment