KBM इलेक्ट्रॉनिक्स के शो रूम में लगी आग

शोरूम के अंदर रखा पांच लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख
 मेरठ। सोमवार की शाम को बच्चा पार्क स्थित केबीएम इलेक्ट्रॉनिक्स के शो रूम में भंयकर आग लग गयी। किसी तरह वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग की भयंकर स्थिति को देखते हुए आसपास की दुकानों को खाली कराया गया।
 बच्चा पार्क स्थित केबीएम का इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। शाम के समय अचानक शोरूम से धुआ उठाना आरंभ हो गया। जब तक वहां के कर्मचारी  सामान देखने के लिये आए कस्टमर कुछ समझ पाते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। थोड़ी में पूरा शोरूम धू-धू कर जलने लगा। कर्मचारियों व ग्राहकों ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई । आग की सूचना पर सीएफओ संतोष कुमार राय दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पहुंचे। पानी की बौछार से आग पर काबू पाने केा प्रयास किया गया। शोरूम के ऊपर लैब में धुंआ भर गया। आनन फानन में आसपास की दुकानों को दमकल विभाग ने खाली कराया। करीब एक घंटे के बाद पांच दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के कारण शोरूम के अंदर रखा पांच लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पिछले चार दिनों में ये आग की तीसरी  घटना है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts