जिलाधिकारी ने की संभावित बाढ़ राहत बचाव तैयारियों की समीक्षा
मेरठ-आज कलेक्टेªट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में वर्ष 2022 में संभावित बाढ़ से बचाव राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारी को बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर अतिरिक्त नौका प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पिछले वर्ष हस्तिनापुर में बाढ से ग्रस्त क्षेत्र के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को नदियों द्वारा किये गये कटान, सडक के किनारे कटान आदि की रोकथाम एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्युत पोल एवं विद्युत तार टूट जाने की स्थिति में उनकी मरम्मत समय रहते हुए सुनिश्चित करायी जाये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चै|धरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 सुधीर कुमार, एआरटीओ कुलदीप सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment