ग्रो ने मेरठ में अब इंडिया करेगा इनवेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया
मेरठ : निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो ने आज मेरठ में अपने 27वें राष्ट्रव्यापी, ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट का समापन किया। इस आयोजन में शहर में खुदरा निवेशक समुदाय की मजबूत भागीदारी देखने को मिली। ग्रो की तरफ से आयोजित एक वित्तीय शिक्षा पहल अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट का उद्देश्य देश भर के नागरिकों के लिए सरल, सुरक्षित और सुलभ तरीके से निवेश को आसान बनाना है। 2020 में शुरू हुआ, अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट ग्रो का ऑनग्राउंड इवेंट है, जो लोगों को निवेश की दुनिया से परिचित कराता है और उन्हें विभिन्न निवेश विकल्पों के बारे में शिक्षित करते हुए आपसी बातचीत के माध्यम से उनकी शंकाओं का समाधान करता है। ग्रो ने टियर II और III बाजारों को लक्षित किया है जो निकट भविष्य में खुदरा निवेश वृद्धि की उच्च क्षमता का संकेत दे रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक पारितंत्र का निर्माण हो रहा है।
ग्रो के सीओओ और सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा, “हम अपनी राष्ट्रव्यापी पहल, “अब इंडिया करेगा इनवेस्ट”, जिसका लक्ष्य रिटेल निवेशकों को शिक्षित करना है, में मेरठ के खुदरा निवेशकों से जुड़कर काफी खुश हैं। मेरठ में हुए सेशन में जहां लोगों को निवेश के क्षेत्रों की गहरी समझ प्रदान कर सशक्त बनाया। वही निवेश से संबंधित समस्याओं का भी समाधन किया। इस इवेंट में निवेशकों की उमड़ी भीड़ इस बात का सबूत थी कि किस तरह मेरठ एक प्रमुख बाजार उभरता जा रहा है और रिटेल निवेशकों के विकास को बढ़ावा दे रहा है। हमें उम्मीद है कि लोगों के लिए सेशन काफी लाभप्रद लगा होगा। इस सेशन से निवेशकों की निवेश में दिलचस्पी बढ़ेगी। शहर से निवेशकों में इजाफा होगा। ग्रो में हम लगातार इस तरह के सार्थक और शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे भारतीयों को ज्यादा से ज्यादा विकास में मदद मिल सके।”
No comments:
Post a Comment