मेरठ  के वत्स कराटे सेंटर में कलर बैल्ट टेस्ट का हुआ आयोजन

Meerut- आज   कलर बैल्ट टेस्ट का समापन हुआ। जापान कराते डू सोतोरायू इंटरनेशनल के तत्वाधान में कलर बैल्ट का आयोजन वत्स कराटे सेंटर ब्रह्मपुरी मेरठ में किया गया।

इस टेस्ट को दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय कोच क्योशी सुरजीत छारी जी ने लिया जिसमें लगभग 50  बच्चो ने भाग लिया और 16 बच्चो ने टेस्ट पास किया।

जिसमें ब्लैक बैल्ट में जाह्नवी वत्स,देव वत्स, यशवंत गांधी ने द्वितीय ब्लैक बैल्ट पास की।  कृष्णा गुप्ता, यशिका गांधी ने ब्राउन बेल्ट , पर्पल बेल्ट में श्रृधा रस्तोगी ब्लू बैल्ट में वंश कुमार, प्रिन्स कुमार,शुभ वर्मा,सार्थक वर्मा, वैभव साहू। ग्रीन बैल्ट में सुमैघा कौशिक, ऑरेंज बैल्ट में वानया कुमार,प्रियांश ,सक्षम आदि ने कलर बैल्ट टेस्ट को पास किया।

इस मौके पर उपस्थित भारत तिब्बत सहयोग मंच में प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी(हिंदुस्तानी), रविन्द्र शर्मा, शिहांन कपिल देव, ताइक्वांडो कोच सुमन सिंह, आदि उपस्थित रहे और सभी प्रतियोगियों को बधाई देकर उनका हौसला को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाया।

शिहान कपिल देव जी ने बताया की गरीब बच्चो के लिए भी वे जिला मेरठ उत्तर प्रदेश में निशुल्क कक्षा शुरू करने जा रहे है।जिसमे वो अपना टैलेंट दिखाकर अपनी प्रतिभा को  डिस्ट्रिक्ट,स्टेट,नेशनल आदि प्रतियोगिताओं मे अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँ और जो बच्चे सीखना चाहते हैं वो इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है:-9897191013,8126525225.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts