जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया कावड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण
सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी, रजवाहा पटरी एवं पुरा महादेव मंदिर कावड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।
जनपद में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है । इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा खतौली से सलावा सरधना जानी खुर्द सहित संपूर्ण गंग नहर पटरी कांवड़ मार्ग, सलावा से रार्धना, पाली शिव मंदिर होते हुए सरूरपुर खुर्द रजवाहा कांवड़ मार्ग एवं पुरा महादेव मंदिर कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
कावड़ यात्रा मार्ग का समग्रता से स्थलीय जायजा लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया समस्त कावड़ यात्रा मार्ग पर मार्ग मरम्मत कार्य,साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था,मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था आदि की ससमय कार्यवाही सुनिश्चित करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पोल टूटे हुए हैं तार ढीले जर्जर तारा जी को भी समय से पूर्व हुई दुरुस्त करा लिया जाएगा। कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए उन्होंने सभी से सहयोग का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment