सरधना में व्यापारी से मांगी रंगदारी, व्यापारियों में दहशत का माहौल


सरधना (मेरठ)  सरधना में रेडिमेड कपड़ा व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। गंज बाजार स्थित चिराग रेडिमेड गारमेंट के मालिक अनिल जैन ने थाने में तहरीर देकर रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है । रंगदारी मांगने वाले ने खुद को बड़ा बदमाश बताते हुए  व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगी है। रंगदारी ना देने पर  बड़ी कीमत चुकाने की धमकी भी दी गई है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए  जांच शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी ने व्यापारी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है। रंगदारी मांगने से सरधना के व्यापारियों में बेचैनी का माहौल है। सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।


सरधना के गंज बाजार में अनिल जैन का चिराग रेडीमेड क्लॉथ हाउस के नाम से शोरूम है। 30 जून की रात अनिल जैन के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई अनिल जैन ने नए नंबर से कॉल आने के कारण कॉल रिसीव नहीं की जिसके बाद लगातार कई कॉल आई तो अनिल जैन ने कॉल रिसीव की कॉल रिसीव करते हैं कॉल करने वाले ने देरी से कॉल रिसीव करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। जिसके चलते अनिल जैन ने उसकी कॉल को काट दिया। जिसके बाद कॉल करने वाला लगातार कॉल करता करता रहा लेकिन अनिल जैन ने कॉल रिसीव नहीं की जिसके बाद कॉल करने वाले ने अनिल जैन के पास एक मैसेज भेजा जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अनिल जैन से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर उसके पुत्र चिराग की हत्या करने की धमकी भी दी गई मैसेज पढ़ते ही व्यापारी अनिल जैन के होश उड़ गए । अनिल जैन ने पुलिस को सूचना दी अनिल जैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है साथ ही अनिल जैन की सुरक्षा के लिए उसके शोरूम पर पुलिस भी तैनात कर दी गयी है । बताया गया रंगदारी मांगने वाले ने 4 जुलाई का समय दे रखा है अब देखना यह है कि 4 जुलाई में रंगदारी मांगने वाले की कॉल आती है या नहीं इस बीच पुलिस रंगदारी मांगने वाले की पड़ताल में जुट गई है । रंगदारी मांगने से सरधना के व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि 20 दिन पहले भी सरधना में एक व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने रंगदारी मांगने वालों को पकड़ कर जेल भेज दिया है । पंकज जैन ने अनिल जैन से रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के साथ व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात कही । उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन को व्यापारियों के हित के लिए उन्हें शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराने चाहिए। ताकि व्यापारी का मनोबल बना रहे। आपको बता दें कि अनिल जैन के 2 पुत्र हैं छोटा पुत्र चिराग है जिसके नाम से शोरूम है चिराग गूंगा और बहरा है बड़ा बेटा भी कम सुनता है। अनिल जैन ने पिछले 20 साल में लगातार मेहनत करके यह शोरूम बनाया है। अनिल जैन का कहना है कि उसने अपने जीवन में किसी का बुरा नहीं किया तो भगवान भी उसका जरूर साथ देगा उन्हें इस बात का भरोसा है कि रंगदारी मांगने वाले लोगों को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts