महावीर इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन

सरधना (मेरठ) सरधना रोड स्थित महावीर इंटरनेशनल स्कूल में आज नेत्र जांच एवं  दंत सुरक्षा हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर में मेरठ के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ अनिरुद्ध सिंह  तथा दंत विशेषज्ञ मनीषा मनीषा त्यागी व आयुषी सिंह  सहित उनकी टीम ने सभी छात्र- छात्राओं की  आंखों व  दातों  का परीक्षण किया । इस दौरान विशेषज्ञों ने बदलते परिवेश और प्रदूषण के बीच आंखों  व दांतो को कैसे बीमारी से बचाया जा सकता है? बताया ।  बच्चों को जागरूक करते हुए उनके दांतों की सुरक्षा कैसे हो ?तथा सावधानी बरतने की सलाह दी । बच्चों ने विशेषज्ञों से उत्साह पूर्वक जांच कराई तथा सभी जानकारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुना उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के दांत जल्दी खराब होने  का प्रमुख कारण उनका पौष्टिक आहार ना लेना है , यदि बच्चे खान-पान के प्रति सतर्क हो जाएं तो वह हमेशा स्वस्थ रहेंगे । शिविर में लगभग 600 बच्चों की जांच की गई ।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या गरिमा सिंह ने सभी बच्चों को  दांतो की उपयोगिता बताते हुए उनके महत्व को समझाया ।


अंत में प्रधानाचार्य श्री नवीन कुमार शर्मा जी ने विशेषज्ञों का हृदय से धन्यवाद किया ,साथ ही बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करने तथा नित्य व्यायाम करने करने के लिए प्रेरित किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts